योजनाएं क्षतिग्रस्त, बागनाथ नगरी में चरमराई पेयजलापूर्ति

— दूषित पेयजल घरों में पहुंचने से बीमारियों का खतरा बढ़ा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरनगर में तीन दिन से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह चरमराई हुई है।…

— दूषित पेयजल घरों में पहुंचने से बीमारियों का खतरा बढ़ा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर में तीन दिन से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह चरमराई हुई है। कई योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जबकि नगर पेयजल योजना से दूषित पानी घरों तक पहुंच रहा है। इससे लोगों में पेट संबंधी बीमारी बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने जल संस्थान से जल्द आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।

मालूम हो कि गत दिनों हुई बारिश से गिरेछीना मोटर मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इसी मार्ग से अमसरकोट पेयजल योजना भी है। यहां की पानी की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे नगर में तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है। उधर सरयू में बाढ़ आने से नगर पेयजल योजना भी प्रभावित हो गई है। पंप में गाद भरने से वह भी काम नहीं कर रही है। जखेड़ा पेयजल योजना से लोगों के घरों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। इससे लोग परेशान हैं। मजियाखेत काफलखेत, नदीगांव, जजी, तहसील क्षेत्र के पेयजल उपभोक्ता नलों में पानी नहीं आने से परेशान है।

पेयजल व्यवस्था चरमराने से लोग स्रोतों व हैंडपंपों से पानी ढोने को मजबूर है। उपभोक्ता कमल सिंह, लीला देवी, चंद्र सिंह मेहता, दिनेश बिष्ट, कृपाल सिंह आदि ने जलसंस्थान से शीघ्र पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सीएस देवड़ी ने बताया कि लगातार पेयजल योजनाओं को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। जल्द पेयजल व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *