शोक संवेदनाएं: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का निधन उत्तराखंड के राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति, दिग्गज नेता के निधन से कांग्रेसजनों में शोक की लहर, श्रद्धांजलि दी, शोक संवेदनाओं का तांता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन से यहां कांग्रेसजनों में जबर्दस्त शोक की लहर है।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन से यहां कांग्रेसजनों में जबर्दस्त शोक की लहर है। तमाम कांग्रेसजनों ने इन्दिरा हृदयेश के​ निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके​ निधन को सम्पूर्ण उत्तराखंड के राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताया है। यहां कांग्रेसजनों ने शोकसभा कर दिग्गज नेता स्व. इंन्दिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोकसभा में कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने इन्दिरा हृदयेश के निधन को सम्पूर्ण उत्तराखंड के लिए अपूर्णनीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि इन्दिरा दीदी एक कुशल राजनीतिक, ढृढ़ इच्छा शक्ति वाली मजबूत महिला थी। उनका जाना केवल कांंग्रेस परिवार की ही नहीं अपितु पूरे प्रदेशवासियों के लिए एक महान क्षति है। उन्होंने अल्मोड़ा जिला कांग्रेस की ओर से स्व. इंदिरा हृदयेश को श्रद्वासुमन अर्पित किए। पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि इन्दिरा हृदयेश को संसदीय कार्य का एक लम्बा अनुभव था। वे कांग्रेस की वरिष्ठ नेता होने के साथ एक जनसुलभ व लोकप्रिय नेता भी थी। उन्होंने कहा कि उनके निधन से उत्तराखंड के राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र में एक वृहद शून्य आ गया है।

Big Breaking : हल्द्वानी पहुंची नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की पार्थिव देह, कल होगी अंत्येष्टि, चारों व्यापार मंडलों ने शोक में आधे दिन बाजार बंद रखने का लिया फैसला

शोकसभा में सभी कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर स्व. इन्दिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा में कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, जिला उपाध्यक्ष पारितोष जोशी, डेयरी फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप सिंह डांगी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष सचिन आर्या, जिला उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव, जिला महासचिव गीता मेहरा, यूथ प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय, कार्तिक साह, प्रीति बिष्ट, राधा बिष्ट, लीला जोशी, शेखर पाण्डेय, फाकिर खान, तारू तिवारी, जिला उपाध्यक्ष गोपाल चौहान, हर्ष कनवाल, राबिन भण्डारी, सोशियल मीडिया जिलाध्यक्ष अमित बिष्ट, संगम पाण्डे, अम्बीराम सहित दर्जनों कांंग्रेसजन शामिल हुए।

नगर से सटी ग्राम सभा खत्याड़ी में भी कांंग्रेसजनों ने स्व. इन्दिरा हृदयेश को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए शोक सभा में दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा में पूर्व विधायक मनोज तिवारी, अमित बिष्ट, नितिन रावत, हिमांशु आर्या, नरेन्द्र सिंह, तेज सिंह कनवाल, देव सिंह कनवाल, नन्दन सिंह कनवाल, वीरेन्द्र कनवाल, कुन्दन सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह, नन्दन सिंह, रमेश कनवाल, उम्मेद सिंह, देव सिंह चौहान, पूरन सिंह, मनोज कनवाल, पूरन कनवाल, चन्दन कनवाल, हर्ष कनवाल, बलवंत कनवाल, आनन्द सिंह कनवाल, तरूण कनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी सोमेश्वर ने भी शोक सभा आयोजित की और दो मिनट का मौन रखकर स्व. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शोकसभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर नयाल, बालम भाकुनी, दिनेश नेगी, मीडिया प्रभारी प्रकाश खाती, प्रकाश बिष्ट, श्याम सिंह दोसाद, यूथ कांग्रेस ब्लाक अध्य्क्ष भुवन दोसाद, हीरा सिंह मेहरा, चन्दन वर्मा, सुन्दर बिष्ट, महेश पाण्डेय, एड. कृष्णा सिंह बिष्ट व लक्ष्मण सिंह मेहरा आदि मौजूद थे।

Uttarakhand : नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा ह्रदयेश के निधन पर राजकीय शोक घोषित, जारी हुआ आदेश

Big News : क्या उत्तराखंड में शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया या बढ़ाया जायेगा कोविड कर्फ्यू ! यह निर्णय ले सकती है सरकार, पढ़िये क्या बोले सरकार के प्रवक्ता उनियाल….

न्यायमूर्ति संजय यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने दिलाई शपथ

यूपी : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

शर्मनाक : लखनऊ के अस्पताल में ब्लैक फंगस पीड़ित महिला से रेप, सिगरेट से दागा, गहने भी लूटे, रविवार को हो गई मौत, ​डीएम ने बैठाई जांच

उत्तराखंड : प्रदेश में आज मिले 263 नए कोरोना संक्रमित, 07 की मौत, जानिये अपने जिले का हाल

Breaking News : प्रदेश में नही होगी 15 जून को स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा, ​अपरिहार्य कारणों से स्थगित

सोमवार से Delhi में अनलॉक प्रक्रिया शुरू : एक क्लिक में पढ़े क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद

Uttarakhand Brekaing : कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, अस्पताल में निधन

अविश्वसनीय : यूपी का ‘प्रतापगड़’ ! जहां आने को तैयार नही एक भी IPS अफसर, पढ़िये पूरी कहानी….

राहुल, तीरथ, योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और बेबीरानी मौर्या ने इंदिरा हृदयेश के निधन पर जताया शोक

स्मृति शेष : “यूं बिना बताये चले जाना तो आपकी आदत में शुमार नहीं था”, कांग्रेस की कद्दावर नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश का स्वर्णिम राजनैतिक सफर…

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का ब्रेन हम्रेज से दिल्ली में निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *