HomeBreaking Newsसीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट आज बुधवार को जारी कर दिया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिये रिजल्ट की घोषणा की। इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 13 जुलाई सोमवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। निशंक ने ट्वीट में कहा हम आपको यह संभव बनाने के लिए बधाई देते हैं। मैं दोहराता हूं, छात्र की स्वास्थ्य और गुणवत्ता शिक्षा हमारी प्राथमिकता है। छात्रों को बेस्ट ऑफ लक कहकर उनका हौसला बढ़ाया। बता दें कि सोमवार को निशंक ने ट्वीट करके बारहवीं के रिजल्ट की घोषणा की थी।

आपको बता दें कि CBSE 10वीं कक्षा का रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे। इसके अलावा रिजल्ट के लिए सीबीएसई की ऐप के जरिए भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। CBSE Class XII Results को छात्र cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने पास अपना एडमिट कार्ड जरूर रखना होगा। क्योंकि रिजल्ट के लिए 4 अलग-अलग चीजों की जरूरत होगी। ये सभी 4 चीजें आपके एडमिट कार्ड में शामिल हैं।

ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments