मुख्यमंत्री धामी ने किया हिमस्खलन से प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण, जोशीमठ पहुंचे

चमोली | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के माणा में हिमस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद वह जोशीमठ पहुंचे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया को बताया कि, “सभी को बचाया जा रहा है। सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और जिला प्रशासन के जवान बचाव कार्य के लिए वहां मौजूद हैं। भारी बर्फबारी के कारण साइट को जोड़ने वाली सभी सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। हम जल्द से जल्द उन सभी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जो अभी भी फंसे हुए हैं। जिन 14 श्रमिकों को आज बचाया गया, वे सभी सुरक्षित हैं, और उन्हें जोशीमठ लाया जा रहा है।” जिन बीआरओ मजदूरों को बचाया गया है उनमें से 3 का इलाज जोशीमठ के आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा है, अब तक फंसे हुए कुल 55 बीआरओ श्रमिकों में से 47 को बचाया जा चुका है। बचाव एवं राहत कार्य में सेना के 4 हेलिकॉप्टर को शामिल किया गया है, शेष 8 श्रमिकों की तलाश तेज कर दी गई है।
#WATCH | Chamoli (Uttarakhand) avalanche | In Joshimath, CM Pushkar Singh Dhami says, "All are being rescued. ARMY, NDRF, ITBP, and district administration personnel are there for the rescue work. Due to heavy snowfall, all the roads connecting the site have been blocked. We are… pic.twitter.com/OXJQkoXvNG
— ANI (@ANI) March 1, 2025
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami conducts an aerial survey of the areas affected by the avalanche in Mana, Chamoli.
47 of the total 55 people who were trapped have been rescued so far. Rescue and relief operations are still underway. pic.twitter.com/ZnZGZy2lAE
— ANI (@ANI) March 1, 2025