AlmoraBreaking NewsCrimeUttarakhand

Almora Breaking: 3.38 लाख का गांजा तस्करी करते 04 तस्कर धरे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसपी प्रदीप कुमार राय के सख्त निर्देशों के चलते जिले में ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन—2025’ को सफल बनाने के लिए पुलिस पैनी निगाह रखते हुए कार्य कर रही है। इसी क्रम में जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एसओजी, पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने 03.38 लाख रुपये कीमत का गांजा पकड़ा है। इसके साथ ही 04 गांजा तस्करों को दबोचा है।

जिले के सल्ट थाने की पुलिस टीम, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने गत गुरुवार को सल्ट में झिमार रोड पर चेकिंग की। इस दौरान चार आरोपियों बलजिंदर सिंह, शिवम कश्यप, जगदीश सिंह व कपिल कुमार को मोटर साइकिल संख्या-UK-18K—5118 व मोटर साइकिल संख्या UK—18E-3528 में 22.577 किलोग्राम अवैध गांजा परिवहन करते पकड़ा। बरामद गांजे की कीमत 3,38,655 रुपये बताई गई है। इन चारों को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त दोनों दुपहिया वाहन भी सीज कर लिये।

मामले में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि उक्त चारों आरोपी आसपास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर तराई की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे। जो चेकिंग में गिरफ्त में आ गए। इन आरोपियों में से बलजिंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी भोगपुर राम तीरथ नगर गुरुद्वारा नंबर 1, थाना जसपुर, जनपद उधमसिंहनगर का निवासी है जबकि शिवम कश्यप पुत्र रिंकू कश्यप, जगदीश सिंह पुत्र शमशेर सिंह, व कपिल कुमार पुत्र प्रीतम कुमार ग्राम कुंडेश्वरी, कोतवाली काशीपुर, जनपद उधमसिंहनगर के निवासी हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, आरक्षी संजू कुमार, गुरमेज सिंह, भूपेंद्र पाल व मनमोहन सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती