ओखलकांडा में जन व आशा संवाद, समस्याओं का मौके पर हुआ निस्तारण

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/नैनीताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलकांडा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय जन व आशा संवाद में विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं का निस्तारण मौके पर…

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/नैनीताल

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलकांडा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय जन व आशा संवाद में विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ओखलकांडा में आयोजित संवाद एवं आशा संवाद कार्यक्रम में ब्लाक स्तर पर समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारी शामिल हुए। जिनमें शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, पशु विभाग, खाद्यान्न, विद्युत, पेयजल आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी चिकित्साधिकारी ओखलकांडा डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ।

इस दौरान पेयजल, शिक्षा व बाल विकास से संबंधित कुछ समस्याओं पर चर्चा हुई और इनका निवारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस मौके पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति (यूएचएनसी) के सदस्य और सचिव, आशा कार्यकर्ती, ए०एन०एम० और अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कम्युनिटि मोबिलाइजर प्रकाश पाण्डे द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *