रानीखेत/देघाटः कहीं सामान जब्त किया, तो कहीं चालानी कार्रवाई

सड़कों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया, हिदायत दी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः आज पुलिस व स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीमों ने रानीखेत व देघाट क्षेत्र में सड़कों पर हुए अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया। रानीखेत में कुछ दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया और 07 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई।

आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अरुण कुमार के नेतृत्व पुलिस टीम ने छावनी परिषद की टीम के साथ संयुक्त रूप से रानीखेत बाजार में सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान जिन दुकानदारों ने अपनी दुकान का सामान बाहर सड़क तक फैलाया था, उस सामान को कैंट बोर्ड ने जब्त कर लिया। अभियान के तहत अवैध अस्थाई अतिक्रमण करने वाले 07 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई और कुल 1750 रूपये धनराशि जमा करवाई।

उधर अल्मोड़ा जिले के थाना देघाट की पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त रुप ने अभियान चलाकर मुख्य बाजार देघाट, भरसोली व सुरमौली बाजार में निरीक्षण कर स्थानीय दुकानदारों व लोगों द्वारा सड़क मार्ग पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया। साथ ही लोगों को हिदायत दी कि भविष्य में अतिक्रमण करने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी, उपनिरीक्षक जीवन सामंत, नायब तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी, कानूनगो हरिकिशन सहित थाना देघाट का पुलिस बल मौजूद रहा।