रामनगर के कांग्रेसियों ने सरकार से मांगा युवाओं के लिए रोजगार

रामनगर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अपील पर प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार की बेरोजगारी,युवा विरोधी नीतियों व पिछले साढे 3 वर्षों…

रामनगर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अपील पर प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार की बेरोजगारी,युवा विरोधी नीतियों व पिछले साढे 3 वर्षों में राज्य सरकार के किसी भी विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति होने के मुद्दों पर त्रिवेंद्र सरकार रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो कार्यक्रम के तहत आज प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उसी के तहत आज उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रणजीत रावत के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यालय रामनगर में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उत्तराखण्ड सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया गया।

धरने को संबोधित करते हुए रणजीत रावत ने कहा कि आज देश में और प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर है। पिछले 47 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इस समय पर हुई है। जिन लोगों ने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था। जबकि भाजपा अभी तक 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को बेरोजगार कर चुकी हैं। तमाम सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कंपनियां बेची जा रही है। आज नौजवानों में हताशा घर कर रही है। रणजीत रावत ने कहा कि आज प्रदेश के एक युवा ने सुसाइड किया और सुसाइड नोट पर लिखा कि जब तक यह सरकार है तब तक रोजगार मिलने की उम्मीद नहीं है।

साथ ही उसने एक मार्मिक अपील अपनी मां से की, मां मैं दोबारा जन्म लूंगा और अपनी वन दरोगा की भर्ती को पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि जहां आज उत्तराखंड का युवा बेरोजगार हताश बैठा है वहीं सरकार में बैठे हुए लोग अपने रिश्तेदारों को, अपने बेटी को, अपने लड़के को, दामाद को बैक डोर से नौकरियां दे रहे हैं। इसलिए आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर पूरे उत्तराखंड में हर जगह यह धरना दिया जा रहा है, ताकि हमारे बेरोजगारों का आत्मविश्वास जागे और उनको भरोसा हो कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो वह निश्चित रूप से रोजगार पैदा करेगी। संगठित व असंगठित क्षेत्र में फिर से नौकरियां निकाली जाएंगी।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने रोजगार नहीं खोलें तो कांग्रेस और उग्र आंदोलन करेगी। धरने को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव किशोरी लाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य पुष्कर दुर्गापाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नरेश कालिया, नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, अनिल अग्रवाल खुलासा, एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद हाशिम, दिनेश लोहनी, ताईफ खान, डूंगर सिंह कनवाल, अनीता बिष्ट, ममता आर्य, कैलाश त्रिपाठी, मनोज तिवारी, गिरधारी लाल ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर निशांत पपने ने किया।

धरने में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, बीना रावत, सतेस्वरी रावत, अतुल अग्रवाल, देवेंद्र चिलवाल, उप ग्राम प्रधान लीलाधर जोशी, सभासद गुलाम सादिक, सभासद मुजाहिद, सभासद मोहम्मद अजमल, धारा बल्लभ पान्डे, नवीन तिवारी, किशोर लाल, महेंद्र आर्य, नवीन सनवाल, दीप पान्डे, अजय छिमवाल, नवीन सुनेजा, लक्ष्मण रावत, राजू आर्य, पंकज सुयाल, नजाकत अली, सतीश छिमवाल, अजय मेहता, मोईन खान, अमित चंद्रा, आफाक हुसैन एस आर टम्टा, ललित ठाकुर आदि लोग मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *