सेवाभावः निःस्वार्थ भाव से युवाओं का भविष्य तराशने में जुटे हैं कैप्टन नारायण सिंह

👉 प्रशिक्षित कर 50 युवाओं के दल को बागेश्वर से अग्निवीर भर्ती के लिए किया रवाना सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कैप्टन नारायण सिंह की निःस्वार्थ एकेडमी…

निःस्वार्थ भाव से युवाओं का भविष्य तराशने में जुटे हैं कैप्टन नारायण सिंह

👉 प्रशिक्षित कर 50 युवाओं के दल को बागेश्वर से अग्निवीर भर्ती के लिए किया रवाना

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कैप्टन नारायण सिंह की निःस्वार्थ एकेडमी से इस बार भी 50 युवाओं का दल अग्निवीर की भर्ती के लिए रानीखेत रवाना हुआ है। मुफ्त भर्ती पूर्व प्रशिक्षण देने का काम यह एकेडमी निःस्वार्थ भाव से देते आ रही है और गत 07 सालों से यहां से प्रशिक्षण लेकर तमाम युवा भर्तियों में शामिल होते रहे हैं और कई युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर रहे हैं। इसी क्रम में इस बाद 50 युवाओं के दल को जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

निःस्वार्थ भाव से युवाओं का भविष्य तराशने में जुटे कैप्टन नारायण सिंह के ट्रैनिग सेंटर से लगभग 50 युवा रानीखेत के लिए रवाना हुए। जहां बागेश्वर जिले की भर्ती आज और कल 23 जून 2023 को होनी है। इस बार लिखित परीक्षा पहले ही संपन्न हो चुकी है। युवाओं की रानीखेत तक की जाने की व्यवस्था हर बार की तरह जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार द्वारा किया गया है। श्री परिहार ने कैप्टन नारायण सिंह की इस निस्वार्थ सेवा की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। उन्होने समाज के अन्य लोगों से भी आग्रह किया कि वे लोग आगे आए और समाज मे हो रहे ऐसे कार्याे में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *