हल्द्वानी : बच्चों ने बताया बिजली जाने पर अंधेरे में खेलते है बैडमिंटन, कमिश्नर ने लगा दी क्लास

हल्द्वानी समाचार | कमिश्नर दीपक रावत (Commissioner Deepak Rawat) ने शुक्रवार को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैडमिंटन की प्रैक्टिस…

Haldwani: Commissioner inspected the mini stadium

हल्द्वानी समाचार | कमिश्नर दीपक रावत (Commissioner Deepak Rawat) ने शुक्रवार को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर रहे बच्चों से कमिश्नर ने पूछा की गेम खेलते हुए बिजली जाने पर जनरेटर चलता है या नहीं। सभी बच्चों ने बताया कि बिजली जाने के बाद वे अंधेरे में ही बैडमिंटन खेलते है।

कमिश्नर रावत ने जिला खेल अधिकारी को निर्देशित किया कि हर हाल में आज ही जनरेटर ठीक कराके ही अपने घर को वापिस जायेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी खेल विभाग को आदेशित किया गया था कि इंडोर गेम के दौरान बिजली के जाते ही तुरंत जनरेटर चालू किया जाए जिससे बच्चे उजाले में खेल सके। इसके बावजूद विभाग के अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया जो कि खेद का विषय है।

आज के बाद दुबारा ऐसा मामला और लापरवाही सामने आई तो इसका संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने खेल अधिकारी को स्पष्ट निर्देशित किया की बिजली जाने के बाद जिस कार्मिक द्वारा जनरेटर को चालू किया जाएगा उसके नाम का लिखित ऑर्डर कर प्रतिलिपि डीएम और आयुक्त को भेजी जाए।

निरीक्षण में यह भी पता चला कि कोच समय से नहीं आते है। आयुक्त ने जिला खेल अधिकारी को आज से ही सभी कोच की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। इससे पूर्व कमिश्नर ने 04 करोड़ 77 लाख की लागत से लगभग पूर्ण हो चुके फुटबाल मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य संतोषजनक पाया गया। कार्य उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम द्वारा किया गया है। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, खेल अधिकारी जानकी कार्की सहित खिलाड़ी और कोच मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *