अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाने की मुहिम, बद्रेश्वर, विवेकानन्द पुरी व रैलापाली वार्ड पहुंचा धर्मनिरपेक्ष युवा मंच

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाये जाने की मुहिम लगातार जारी है। इसी…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाये जाने की मुहिम लगातार जारी है। इसी क्रम में आज मंच द्वारा शहर के बद्रेश्वर, विवेकानंदपुरी व रैलापाली वार्ड में बैठक का आयोजन किया गया।

मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि मंच लगातार इस मुहिम को जन—जन तक पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है। अल्मोड़ा के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक शहर में हैरिटेज प्वाइंट्स बनाकर स्थानीय उत्पाद, शिल्प, कला को जीवित करने की आवश्यकता है। शहर के चारों ओर स्थित मंदिरों, हैरिटेज इमारतों को विश्व पटल पर पहचान करवाने की आवश्यकता है। युवा पलायन ना करे इसके लिए युवाओं के लिये पर्यटन, स्वरोजगार के लिये हैरिटेज सिटी की योजना के माध्यम से स्पेशल पैकेज की व्यवस्था होनी चाहिए।

इस अवसर पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत, हवालबाग ब्लॉक समन्वयक निरंजन पांडेय, मयंक पंत, मनीष भाकुनी, सुन्दर लटवाल, गुड्डू तिवारी, पवन मुस्यूनी, नवीन कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता जमन सिंह बिष्ट, पूर्व तहसीलदार नारायण सिंह जीना, वरिष्ठ अधिवक्ता दीवान सिंह धपोला, पूर्व अध्यक्ष दुर्गा समिति मोहन सिंह कुंमया, वीरेन्द्र कनवाल, नीरज कनवाल, मुन्ना लटवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता हयात सिंह बिष्ट, हेम जोशी, भारत जोशी, गौरव तिवारी, मथुरा दत मिश्रा, केसी पांडे, सीएल वर्मा, मोहन कांडपाल, महिला समन्वयक सीमा नयाल, मीरा बिष्ट, प्रीति अल्मिया, आशा नयाल, गीता नयाल आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *