हल्द्वानी। विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत यूएस नगर, नैनीताल, हल्द्वानी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यहां 22 अगस्त सोमवार को धन सिंह रावत एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।
जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी (प्रोटोकोल) ने बताया कि मंत्री डॉ. धन सिंह रावत 21 अगस्त (रविवार) को प्रातः 08 बजे देहरादून से काशीपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय होम्योपैथिक संगोष्ठी होम्योपैथी भविष्य की दवा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि, दोपहर 01 काशीपुर स्थित सुभाषचन्द्र बोस छात्रावास (माध्यमिक शिक्षा विभाग) के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग, दोपहर 02 बजे आईआईएम काशीपुर का भ्रमण करेंगे।
इसके उपरान्त दोपहर 04 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर के बहुउद्देशीय हॉल एवं चाहर दीवार का लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग, सांय 05:30 बजे नैनीताल में स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम नैनीताल क्लब में करेंगे।
22 अगस्त (सोमवार) को प्रातः 10 बजे गेठिया सेनेटोरियम भवाली का निरीक्षण, दोपहर 12 बजे नैनीताल में सहकारिता विभाग के सम्मेलन में प्रतिभाग, दोपहर 04 बजे लालबहादुर शास्त्री राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड़ में बीएड/शिक्षा संकाय (चार कक्षों) के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरान्त सांय 5:30 बजे एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरान्त हल्द्वानी से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़े: ऐसा क्या कर दिया IAS ने जो महज 6 दिन ही रह पाए DM, जानिए अफसर की पूरी कहानी