किच्छा। भारत लद्दाख सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवान देव बहादुर के ग्राम गौरी कला स्थित निवास पर आयोजित ब्रह्मभोज में सैकड़ों लोगों ने शिरकत करते हुए शहीद देव बहादुर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे सहित तमाम राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शहीद देव बहादुर के बलिदान को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ज्ञात हो कि देश की रक्षा करते हुए गौरी कला निवासी देव बहादुर गत दिनों शहीद हो गए थे। शहीद देव बहादुर की अंतिम यात्रा में हजारों लोगों ने शिरकत करते हुए नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी थी।
ग्राम गोरीकला स्थित शहीद देव बहादुर के निवास पर आयोजित ब्रह्मभोज में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी व दर्जा राज्यमंत्री सुरेश परिहार, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय, युवा समाजसेवी अजय तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लवी सहगल, कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, युवा कांग्रेसी नेता विनोद कोरंगा सहित सैकड़ों लोगों ने शहीद देव बहादुर के चित्र पर फूल की माला व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ गणेश उपाध्याय ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय का नाम शहीद देव बहादुर के नाम से रखे जाने पर आभार व्यक्त किया।
डॉ. उपाध्याय ने कहा कि सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय का नाम शहीद के नाम पर रखा जाना शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि है तथा सरकार द्वारा शहीद के परिवार को सरकार की तरफ से 10 लाख की धनराशि, आवास मरम्मत के लिए दो लाख की आर्थिक मदद सहित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर त्वरित कार्यवाही की जाए, जिससे समय पर शहीद के परिवार को घोषणाओं का लाभ मिल पाए। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि शहीद देव बहादुर के बलिदान को देश की जनता हमेशा याद रखेगी और देव बहादुर का बलिदान हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा देने का काम करेगा।