Bageshwar News: जिला पंचायत सदस्यों के आंदोलन के समर्थन में उतरा व्यापार, जिला पंचायत परिसर पर चौथे दिन भी धरने पर अडिग सदस्य
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत सदस्यों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाया गया। कहा कि जब तक उनकी एक सूत्रीय मांग पूरी नहीं होगी वह आंदोलन जारी रखेंगे। शुक्रवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बबलू नेगी के साथ अन्य व्यापारियों ने आंदोलन का समर्थन दिया।
जिला पंचायत परिसर पर धरने पर बैठे जिपं सदस्यों ने कहा कि अध्यक्ष की मनमानी के कारण गांवों के विकास कार्य अधूरे हैं। बजट आवंटन में भी गड़बड़ी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के विवेकाधीन कोष में ही 55 प्रतिशत धन चला गया है। जबकि शेष 45 प्रतिशत विकास कार्यों की धनराशि में भी उनका एक हिस्सा है। उन्होंने जोरदार नारेबाजी के साथ धरना-प्रदर्शन किया। कहा कि आंदोलन को चार दिन हो गए हैं। जिला पंचायत के एएमए और अध्यक्ष अभी तक कार्यालय नहीं आए हैं।
नाराज सदस्यों से बात तक नहीं की जा रही है। उनके इस रवैये के चलते जिले का विकास ठप हो गया है। अपने क्षेत्र से चुनकर आए प्रतिनिधियों बात नहीं सुनी जा रही है। इस दौरान पूर्व जिपंअ व वर्तमान सदस्य हरीश ऐठानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, सदस्य सुरेंद्र सिंह खेतवाल, गोपा धपोला, रूपा कोरंगा, इंद्रा परिहार, रेखा आर्य, वंदना ऐठानी, पूजा आर्य आदि मौजूद थे।
हेल्थ बुलेटिन अपडेट : आज प्रदेश में कोरोना से चार मौतें, 222 नए मामले, 451 मरीजों ने जीती जंग
उत्तराखंड ब्रेकिंग : गहरी खाई में जा गिरी अनियंत्रित मैक्स, एक की मौत, 3 घायल
ब्रेकिंग न्यूज़ : गुजरात की साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस
बड़ी खबर उत्तराखंड : 6 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले