उत्तराखंड मौसम अपडेट : भारी बारिश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून। प्रदेशभर में मानसून का असर देखा जा रहा है, पहाड़ी जिलों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी लगातार बारिश हो रही है। हालांकि…

उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, इन जनपदों में बारिश-बर्फबारी के आसार

देहरादून। प्रदेशभर में मानसून का असर देखा जा रहा है, पहाड़ी जिलों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी लगातार बारिश हो रही है। हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य में 17 से 19 जून तक कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार 17 जून को पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई है।

वहीं 18 जून को पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत नैनीताल, उधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश बताई है। जबकि 19 जून को राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाओं के चलने की भी संभावना जताई गई है। प्रदेश के जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं।

ब्रेकिंग न्यूज़ : गुजरात की साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस

भारी बारिश और भूस्खलन के कारण चमोली जिले के गुलाबकोटी और कौड़िया में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। वहीं दूसरी ओर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाट थाने के पास भूस्खलन हो गया है जिसमें कई वाहन फंस गए है।

डाउनलोड करे PDF File : UKSSSC ने इन 513 पदों पर निकली नियुक्त्यिां

उत्तराखंड ब्रेकिंग : अस्मत के लुटेरे से बचाने आये दो मददगारों ने ही कर दिया दुष्कर्म, महिला ने कोतवाली में लिखाई रपट

10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *