CNE REPORTER, ALMORA
व्यापार मंडल अल्मोड़ा के अध्यक्ष सुशील साह के नेतृत्व में व्यापारी नेताओं ने आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करके उन्हें व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और निराकरण की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है राज्य सरकार के दिशा—निर्देश में नगर पालिका द्वारा गरीब जनता पर यूजर चार्ज लगाया गया है और व्यपारी पर इसकी मार बहुत ज्यादा पड़ी है। वैसे ही कोरोना से आम व्यापारी की आर्थिक स्थिति
बहुत खराब है। नगर पालिका अपनी आय के स्रोत्र बढ़ाने के लिये किसी पर 100, और किसी पर 200 और किसी पर 500 रू0 माहवार यूजर चार्ज लगा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तरह का यूजर चार्ज समाप्त नही हुआ तो आंदोलन की राह पकड़ी जायेगा। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पहाड़ो की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए प्राधिकरण पहाड़ो पर समाप्त होना चाहिए। 300 या 400 स्क्वायर फिट पर यहाँ मकान बनते हैं। अगर इन पर प्राधिकरण लग गया तो जगह कहां बचेगी, इसलिए पहाड़ो पर प्राधिकरण समाप्त किया जाय। व्यापार मंडल ने सीएम को होटल एवं रेस्टोरेन्ट कारोबारियों को बिजली और पानी के बिल में छूट देने की मांग भी कहा। कहा कि कोरोना काल में होटल एवं रेस्टोरेन्ट 6 महीने तक बंद रहे। आग्रह किया कि होटल एवं एसोसिएशन कारोबारियों का पानी व बिजली का बिल छह माह के लिए माफ किया जाये। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष सुशील शाह के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरूरानी, मनोज अरोड़ा, पूर्व जिला महामंत्री मनीष जोशी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुमताज कश्मीरी, सचिव मयंक बिष्ट, उपाध्यक्ष प्रत्येश पांडे, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उप सचिव अमन नज्जौन, उप सचिव राहुल बिष्ट, महिला उपाध्यक्ष अनिता रावत, राजेंद्र प्रसाद, सांस्कृतिक संयोजक गोपाल चम्याल आदि शामिल रहे।