Breaking NewsCrimeNainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : पुलिस ने ठंडी सड़क पर पार्क के पास दबोचा स्मैक तस्कर मोनू

हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव पुलिस ने ठंडी सड़क पर बाल्मीकि पार्क के नजदीक एक युवक को 4.53 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। युवक का नाम मोनू बताया गया है। वह लाइन नबर 18, आजादनगर वनभूलपुरा का रहने वाला है।
भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी के अनुसार गिरफ्तार किया गया युवक काफी समय से स्मैक सेवन का आदी है। वह स्वयं पीने और दूसरे नशेड़ियों को बेचने के लिए स्मैक की किच्छा से तस्करी करता आ रहा है। किच्छा में स्मैक के तस्कर की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी के अलावा सिपाही प्रकाश बडाल व मोहन प्रकाश जोशी शामिल थे।