चम्पावत न्यूज़ : अधिवक्ता के घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, कार्यवाही की मांग

चम्पावत/पाटी। यहां नैनीताल सीमा से लगी ग्राम सभा टकनागुरौ में मारपीट का मामला सामने आया है। मामला पुलिस अधीक्षक व जिला बार संघ चम्पावत की…




चम्पावत/पाटी। यहां नैनीताल सीमा से लगी ग्राम सभा टकनागुरौ में मारपीट का मामला सामने आया है। मामला पुलिस अधीक्षक व जिला बार संघ चम्पावत की चौखट तक पहुंच गया है। यहां पिड़ित अधिवक्ता प्रकाश चन्द्र पुजारी ने गांव के कुछ लोगों पर उनकी गैर मौजूदगी में माता-पिता को धमकाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिससे पीड़ित परिवार डर के साये में जीने को मजबूर है।

पीड़ित एडवोकेट प्रकाश चन्द्र पुजारी ने एसपी लोकेश्वर सिंह व जिला बार संघ अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि वह किसी काम से देहरादून गए थे, इसी बीच 22 सितम्बर 2020 को गांव के रहने वाले भुवन चन्द्र पुत्र देव दत्त, हिमांशु पुजारी पुत्र जगदीश चन्द्र पुजारी, जगदीश चन्द्र पुत्र हरिदत्त, देव दत्त पुत्र बाल किशन बीते मंगलवार रात करीब 10 बजे उनके घर के अन्दर घुस गए।


आरोपियों ने घर में रह रहे अधिवक्ता के परिजनों को गाली-गलौच कर जाने से मारने की धमकी दी, और प्रार्थी के मां के साथ अभ्रदता की गई। मां के चिल्लाने पर यह तीनों लोग वहां से भाग गए। बार संघ अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, सचिव अशोक चौधरी, गौरी शंकर उप्रेती, शभु दत्त ओझा, हेम चन्द्र जोशी, राजेन्द्र सिंह रंसवाल आदि अधिवक्ताओं का कहना था कि अधिवक्ताओं के साथ हो रही ऐसी घटनाओं को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़ित एडवोकेट प्रकाश चन्द्र पुजारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिवक्ता शनिवार को पुलिस अधिक्षक से मुलाकात कर मामले कार्यवाही की मांग करेंगे। शुक्रवार को अधिवक्ता ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित बन कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *