Budaun Double Murder Case : उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में गत मंगलवार को दो मासूमों की निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपी जावेद को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी के बदायूं जिले में मंगलवार की शाम को दो बच्चों की हत्या की सनसनीखेज वारदात के दूसरे आरोपी को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार किया है। बदायूं पुलिस ने बरेली की बरादरी थाना पुलिस की मदद से सेटेलाइट चौराहे से दबोचा है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे बदायूं ले गई है। इधर SSP of Badaun Alok Priyadarshi ने बताया आरोपी जावेद को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है। जावेद वहां की बारादरी पुलिस चौकी में स्वयं सरेंडर करने पहुंचा था।
वायरल हुआ वीडियो Budaun Murder Case
इस बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें जावेद ऑटो में बैठा दिखाई दे रहा है। वह कह रहा है कि उसने कुछ नहीं किया है। जो कुछ भी किया है, उसके बड़े भाई ने किया है। पुलिस जावेद से पूछताछ कर रही है।
Javed, brother of Sajid accused of murdering two minor children in Badaun and killed in police encounter, tried surrendering in Bareilly. A purported video of Javed speaking to unidentified men has surfaced. pic.twitter.com/lfKYew2GkA
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) March 21, 2024
#WATCH | Budaun (Uttar Pradesh) Double Murder Case | Police detain the father and uncle of accused Sajid for questioning. Details awaited.
Two children were murdered in Baba Colony near the Mandi Samiti outpost yesterday. The accused was killed in retaliatory firing by the… pic.twitter.com/wPUM288loI
— ANI (@ANI) March 20, 2024
जावेद पर था 25 हजार का इनाम
पुलिस की कई टीमें जावेद की तलाश में जुटी थीं। उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। ज्ञात रहे कि यूपी के बदायूं जिले में मंगलवार की शाम को मंडी समिति पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर स्थित बाबा कॉलोनी में एक ठेकेदार विनोद ठाकुर के दो बेटों आयुष (13) और अहान (6) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। विनोद के सामने हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के तीन घंटे के बाद पुलिस ने मौके से करीब दो किमी दूर घेराबंदी कर आरोपी साजिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई भी घायल हुए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
#WATCH | Mother of Budaun boys killed by barber Sajid says, "He came to my home and asked me for Rs 5000. After I gave him the money, he went upstairs where my sons were playing. Then, he mercilessly killed my sons. I want justice. Questioning should be done in front of us." pic.twitter.com/8daXUODsc5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 21, 2024