Budaun Murder : 02 बच्चों की निर्मम हत्या का दूसरा आरोपी जावेद गिरफ्तार

Budaun Double Murder Case : उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में गत मंगलवार को दो मासूमों की निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम देने के…

Budaun Murder

Budaun Double Murder Case : उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में गत मंगलवार को दो मासूमों की निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपी जावेद को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है।

यूपी के बदायूं जिले में मंगलवार की शाम को दो बच्चों की हत्या की सनसनीखेज वारदात के दूसरे आरोपी को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार किया है। बदायूं पुलिस ने बरेली की बरादरी थाना पुलिस की मदद से सेटेलाइट चौराहे से दबोचा है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे बदायूं ले गई है। इधर SSP of Badaun Alok Priyadarshi ने बताया आरोपी जावेद को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है। जावेद वहां की बारादरी पुलिस चौकी में स्वयं सरेंडर करने पहुंचा था।

वायरल हुआ वीडियो Budaun Murder Case

इस बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें जावेद ऑटो में बैठा दिखाई दे रहा है। वह कह रहा है कि उसने कुछ नहीं किया है। जो कुछ भी किया है, उसके बड़े भाई ने किया है। पुलिस जावेद से पूछताछ कर रही है।

जावेद पर था 25 हजार का इनाम

पुलिस की कई टीमें जावेद की तलाश में जुटी थीं। उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। ज्ञात रहे कि यूपी के बदायूं जिले में मंगलवार की शाम को मंडी समिति पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर स्थित बाबा कॉलोनी में एक ठेकेदार विनोद ठाकुर के दो बेटों आयुष (13) और अहान (6) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। विनोद के सामने हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के तीन घंटे के बाद पुलिस ने मौके से करीब दो किमी दूर घेराबंदी कर आरोपी साजिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई भी घायल हुए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *