तो क्या आज मध्यरात्रि से उत्तराखंड में आ सकता बिजली संकट, कर्मचारियों की ऊर्जा सचिव से वार्ता रही बेनतीजा

देहरादून। बिजली कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, ग्रेडपे एसीपी, संविदा कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति जैसी मांगों को लेकर 26 जुलाई की मध्यरात्रि से…

देहरादून। बिजली कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, ग्रेडपे एसीपी, संविदा कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति जैसी मांगों को लेकर 26 जुलाई की मध्यरात्रि से दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। जिसके बाद आज सोमवार को देहरादून में ऊर्जा कर्मियों की ऊर्जा सचिव के साथ हुई वार्ता भी बेनतीजा रही है। इसका मतलब ये हुआ कि आज मध्य रात्रि से ऊर्जा निगम की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो जाएगी। ऊर्जा विभाग के तीनों निगम के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान विद्युत उत्पादन भी बाधित होगा।

इसके साथ ही कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश की जनता से एक अपील भी की है जिसमें कर्मचारियों ने कई जगहों पर एक पोस्टर चस्पा किया है। जिसमें लिखा है की अगले दो दिनों तक विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। लिहाजा लोग अपने घरों में टॉर्च और मोमबत्तियां की व्यवस्था कर ले। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उत्तराखंड : एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब मिलेगी पर्याप्त ढील, सौ प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे कार्यालय

कर्मचारियों ने जनता से की अपील में लिखा है “उत्तराखंड विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा 26-27 जुलाई 2021 मध्य रात्रि 12:00 बजे से होने वाली हड़ताल के मद्देनजर संयुक्त मोर्चा आपसे निवेदन करता है कि आप सभी लोग अपने अपने स्तर से उचित व्यवस्था करें (जैसे कि मोबाइल फोन की चार्जिंग, टॉर्च इत्यादि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

ताकि विद्युत बाधित होने की स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना का सामना ना करना पड़े तथा आप सभी सम्मानित जनता से यह भी निवेदन है कि विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्च हड़ताल नहीं करना चाहता है परंतु मोर्चा अपने उचित एवं पूर्व से मिल रही व्यवस्थाओं के हटाए जाने पर हड़ताल के लिए बाध्य है अतः आपसे सभी से निवेदन है कि टॉर्च एवं कैंडल्स की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें”

प्रिय उत्तराखंड वासियों कर लें टॉर्च, मोमबत्ती का इंतजाम, क्योंकि बिजली कर्मचारी जा रहे दो दिवसीय हड़ताल पर

लालकुआं : पानी की टंकी में चढ़ जानलेवा स्टंट कर रहे सेल्फी बाज लड़के ! कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरें

देहरादून : आखिरकार एक हफ्ते बाद आईएएस दीपक रावत ने संभाला पदभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *