Bageshwar Braking: सामूहिक अवकाश पर रहे निकाय कर्मी
20 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका कर्मचारी सोमवार को सामुहिक अवकाश पर रहे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
कर्मचारी सोमवार को अपनी मांगों को लेकर नगर पालिका परिसर में पहुंचे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को सुनने के बजाए उनकी अनदेखी कर रही है। इस तरह की अनदेखी सहन नहीं की जाएगी।
इस मौके पर धीरज कांडपाल, नरोत्तम, संजय सिंह, हिमांशु साह, नंदन सिंह, हयात सिंह, भूपाल सिंह, नारायण सिंह, भुवन चंद्र, ललिता प्रसाद पांडेय, राजबीर, तेजपाल, रजत कुमार, रेखा, दीपमाला, कमला देवी, गीता, शंकुतला, रेखा देवी आदि मौजूद रहे।