AlmoraUttarakhand
Almora News: हरेला पखवाड़े के तहत भाजपा नेता नरेंद्र बिष्ट ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, ग्रामीणों को वितरित किए विविध प्रजाति के पौधे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जागेश्वर विधानसभा एवं धौलादेवी ब्लाक की ग्रामसभा डुंगरा में हरेला पखवाड़ा के तहत पेड़ लगाने का कार्यक्रम भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चल रहा है। उनके द्वारा ग्रामीणों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। श्री बिष्ट द्वारा ग्रामीणों को विविध प्रजाति के पौधों का वितरण किया गया, जिन्हें ग्रामीणों द्वारा रोपा जा रहा है। आज उनके द्वारा आयोजित पौध वितरण कार्यक्रम में महा सिंह बिष्ट, पदम सिंह, दीवान राम, आन सिंह, कुंवर सिंह, कल्याण सिंह बिष्ट, तिलक राज, गंभीर सिंह, मोहन सिंह, गोपाल सिंह, नारायण सिंह, जगत सिंह, बिक्रम सिंह, बिरेंद्र सिंह बिष्ट, सोनू बिष्ट, नरेश अधिकारी, किशन सिंह, दुर्गा सिंह, नवीन सिंह बिष्ट, कल्याण सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।