Almora News: अंतिम दिन पूरी ताक झोंक भाजपा प्रत्याशी महरा व समर्थकों ने किया प्रचंड प्रचार, गांव—गांव मांगे वोट, कई लोग पाले में आए

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले की जागेश्वर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह महरा ने आज अपने समर्थकों के जत्थे के साथ विकासखंड लमगड़ा के बाराकोट, राजयूड़ा, पुमाऊं, जैंती, मोरनौला, शहरफाटक, खांकर, चायखान, डुबरौली सागड़, बुधाण, मिरोली, फटकवालडुंगरा, छाना, खरकोटा, पितना, चूपड़ा, टिकर व दुबौली आदि गांवों में व्यापक जनसंपर्क मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह महरा का आज प्रचार की निर्धारित अवधि तक जबर्दस्त भ्रमण व जनसंपर्क चला। इस दौरान उन्होंने भाजपा की विकास नीति और कार्यों का उल्लेख करते हुए विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को विजय दिलाने का आह्वान किया। इस दौरान श्री महरा व भाजपा नेताओं का जगह जगह फूलमालाओं से भव्य स्वागत भी हुआ। इस भ्रमण में श्री मेहरा के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश बहगुणा, ब्लाक प्रमुख धौलादेवी के प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह बिष्ट, सुभाष पांडे, पूर्व प्रधान कुंदन नगरकोटी, कैलाश राणा, श्याम नारायण पांडे, धना धोनी, जिला पंचायत सदस्य देवकी बिष्ट, दीवान राम कोहली, मंडल अध्यक्ष प्रकाश भट्ट, मदन सिंह बिष्ट, खड़क सिंह, प्रकाश आर्य, एडवोकेट चंदन बगडवाल, त्रिलोक रावत, किन्नर पालीवाल, रमेश राम, जीवन सिंह समेत बड़ी संख्या समर्थक शामिल रहे।
दूसरी ओर खांकर व चायखान में विशन रावत, खड़क सिंह, नरीराम, पनी राम, शेर राम, हरीश कुमार, नरेंद्र प्रसाद, बच्चे सिंह, राम सिंह, जीवन सिंह, शिवराम आदि कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिनका भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह महरा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं ध्याड़ी में वरिष्ठ भाजपा नेता एड. गोधन सिंह ने कहा कि धौलादेवी क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में एकतरफा लहर है और इससे साफ जाहिर है कि चुनाव में जागेश्वर क्षेत्र में इस बार परिवर्तन निश्चित है। उन्होंने सभी मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।