Almora News: बिट्टू कर्नाटक ने किया नेटबॉल खिलाड़ियों का सम्मान, युवाओं को प्रेरित करने का अभियान जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक का खिलाड़ियों/युवाओं को प्रेरित करने व खेलों से जोड़ने का अभियान…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक का खिलाड़ियों/युवाओं को प्रेरित करने व खेलों से जोड़ने का अभियान जारी है। इसी क्रम में उन्होंने अपने कैंप कार्यालय में अल्मोड़ा विधानसभा के नेटबाल खिलाड़ियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने इस खेल में भविष्य संवारने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में उन्होंने नेटबाल खिलाडियों को अंगवस्त्र भेंट व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री कर्नाटक ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये नेटबाल खेल के इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा नेटबॉल खेल में भविष्य संवारने की काफी सम्भावनायें हैं। नेटबॉल एक अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा मान्यता प्राप्त खेल बन चुका है। उन्होंने कहा​ कि अन्य खेलों की भांति यह खेल भी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है। उन्होंने युवाओं से खेल को सदभावना से खेलने तथा नशा/मादक पदार्थो से दूर रहने का आह्वान किया।

नेटबॉल एसोसिएशन के कोच दीप कमल अल्मियां, नेशनल गेम्स के लिये चयनित रवीना आर्या, कैप्टन विवेक अल्मियां आदि ने इस मौके पर श्री कर्नाटक का इसलिए आभार जताया कि उन्होंने नेटबॉल खेल को नया आयाम देने तथा इसके प्रति जागरूकता लाने के लिये काफी प्रयास किए हैं। इस मौके पर प्रियांशु मेहता, रोहित कनवाल, अमन कनवाल, दीपांशु जोशी, हिमांशु रावत, राहुल, गौरव, एनसी जोशी, हेम चन्द्र जोशी, देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक आदि कई लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र सिंह भोज द्वारा किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *