भाजपा के कैलाश को कांग्रेस के तिवारी दे रहे बड़ी टक्कर, रानीखेत में नैनवाल आगे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा विधानसभा में छठे राउंड की मतगणना में भी भाजपा के कैलाश शर्मा कांग्रेस के मनोज तिवारी से बढ़त बनाये हुए हैं। वहीं रानीखेत में भी भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल कांग्रेस के करन माहरा से आगे चल रहे हैं।
छठे राउंड की मतगणना के बाद कैलाश शर्मा को 9005 व मनोज तिवारी को 8476 मत मिले हैं। यानी कैलाश शर्मा महज 529 मतों से आगे हैं। अतएव कहा जा सकता है कि जीत के लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा।
वहीं रानीखेत में चौथे राउंड में कांग्रेस के करन माहरा को 4708 तथा भाजपा के प्रमोद नैनवाल को 6653 मत मिले हैं। यानी नैनवाल यहां माहरा से 1945 मतों के अंतर से आगे हैं।


उधर भारत निर्वाचन आयोग से जारी लेटस्ट सूचना के अनुसार उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के रूझान प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 46 सीटों पर भाजपा तथा 22 पर कांग्रेस आगे चल रही है। 2 सीटों पर निर्दलीय तथा 1 सीट पर बसपा प्रत्याशी बढ़त बनाये हुए हैं। भाजपा के पक्ष में कुल मतदान प्रतिशत 44.1 तथा कांग्रेस के पक्ष में 39.2 बताया जा रहा है।