लालकुआं : यहां लोगों के घरों में आ रहा गंदा पानी, पवन चौहान ने अधिकारियों को समस्या से कराया अवगत

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं। अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर 1 में बीते एक माह से लोगों के घरों में गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है स्थानीय लोगों की तमाम शिकायत के बावजूद जल संस्थान ने इस और कोई कार्रवाई नहीं की है। कहें तो जल संस्थान के अधिकारी बेखबर हैं इधर लोगों की शिकायत पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ने तुरंत ही जल संस्थान के अधिकारियों को फोन पर लोगों को रही समास्याओं से अवगत कराते हुए पाइप लाइन बदलने के निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि लालकुआं के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर 1 में बीते एक महीने से लोगों के घरों में नल से गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है इस पानी का उपयोग लोग पीना तो दूर अन्य उपयोगों में भी नहीं कर रहे है यदि पानी से लोग नहाते है तो शरीर से बदबू आने लगती हैं जिससे लोग काफी परेशान है तथा कई लोग तो दूषित पानी पीकर बिमार भी हुए है।
लोगों कि माने तो जल संस्थान की पाइप लाइन से काला-पिला और बदबूदार पानी पिछले एक महीने से आ रहा है इस पानी को पीने से उल्टी और दस्त हो रहे हैं तथा कई परिवार के लोग बदबूदार पानी से बीमार भी हैं वही लोगों की शिकायत बाबजूद जल संस्थान के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है।
इधर लोगों कि शिकायत पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ने लोगों की समस्या को सुना तथा तुरंत ही जल संस्थान के अधिकारी को फोन कर मामले से अवगत कराया तथा जल्द से जल्द पाइप लाइन बदलकर पानी की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।
इधर स्थानीय निवासी सर्वेश कुमार ने कहा कि वार्डवासी रात भर जागते रहते हैं कि नल से शुद्ध पानी आएगा लेकिन फिर भी बदबूदार पानी आता है। उन्होंने कहा कि यहां के सभी घरों के नलों में गंदा और बदबू वाला पानी आ रहा है इस पानी का उपयोग लोग पीना तो दूर अन्य उपयोगों में भी नहीं ले रहे हैं यदि इस पानी से लोग नहाते हैं तो शरीर से बदबू आने लगती है यह पानी पीने से लोगों को गंभीर बीमारियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें शुद्ध पीने के पानी के लिए दूरदराज भागना पड़ रहा है कहा कि इसकी शिकायत जल संस्थान अधिकारियों से भी की है लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने की मांग की है।
इधर वरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ने कहा कि उन्हें लोगों के घरों के नलों से गंदा पानी आने कि शिकायत मिली जिसपर वो यहां पहुंचे और लोगों की समस्या को सुना उन्होंने कहा कि जिसके लिए उन्होंने तुरंत ही फोन पर जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द पाइप लाइन बदलकर इस समस्या को दूर कि जाये उन्होंने कहा कि जल्दी पाइप लाइन बदल दी जायेगी जिससे उनकी समस्या दूर हो जाएगी।
कहा कि भाजपा सरकार हमेशा जनता की हितेषी है शुद्ध पानी, सड़क, बिजली, रोजगार जनता का अधिकार है जनता की समस्या सरकार की समस्या है जब सरकार ने बजट दिया है तो अधिकारी और विभाग दोनों मिलकर काम करेंगे तथा लोगों के आगे किसी भी समस्या को नहीं आने दिया जाएगा।