Kapkot News: घी—संक्रांति पर कुंवारी के 15 जरूरतमंद परिवारों को बांटी राहत सामग्री

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)उत्तराखंड के लोकपर्व घी संक्रांति के मौके पर ग्रामीण उत्थान समिति कपकोट द्वारा कपकोट ब्लाक के अंतिम गांव कुंवारी के 15 जरूरतमंद…

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)
उत्तराखंड के लोकपर्व घी संक्रांति के मौके पर ग्रामीण उत्थान समिति कपकोट द्वारा कपकोट ब्लाक के अंतिम गांव कुंवारी के 15 जरूरतमंद परिवारों को राहत खाद्य सामग्री वितरित की।

नगर पंचायत अध्यक्ष कपकोट गोविन्द बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीण उत्थान समित कपकोट के सहयोग से तहसील के सुदूरवर्ती गांव कुंवारी के 15 निर्धन परिवारों को खाद्यान्न सामाग्री उपलब्ध करायी। इस मौके पर थानाध्यक्ष मदन लाल व ब्लाक कांग्रेस कमेटी कपकोट के अध्यक्ष दीपक गड़िया औऱ ग्रामीण उत्थान समिति कपकोट के प्रतिनिधि नीलकमल जोशी उपस्थित थे। त्योहार के मौके पर खाद्यान्न सामग्री मिलने पर प्रभावित परिवारों ने ग्रामीण उत्थान समिति कपकोट के संरक्षक उमेश जोशी का व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *