BageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : बागेश्वर पुलिस लाइन से तैनात बेरीनाग निवासी जवान लापता

बागेश्वर। यहां पुलिस लाइन में तैनात पुलिस के एक सिपाही की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। बेरीनाग के लोहाथल निवासी पुलिस के जवान ललित कुमार की कल रात 11 बजे से ड्यूटी थी, लेकिन उसके न पहुंचने के कारण पुलिस लाइन प्रभारी ने उसकी अपने स्तर से खोजबीन शुरू की लेकिन आज सुबह तक वह नहीं मिला तो उसकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करा दी गई। फिलहाल लापता पुलिस कर्मी का पता नहीं चल सका है।