Almora : UKSSSC समूह-ग की परीक्षा, 05 हजार से अधिक रहे गैर हाजिर

📌 36 केंद्रों में 8520 थे पंजीकृत, मात्र 3412 हुए शामिल सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से आयोजित समूह-ग…

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) समूह ग की परीक्षा

📌 36 केंद्रों में 8520 थे पंजीकृत, मात्र 3412 हुए शामिल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से आयोजित समूह-ग की लिखित परीक्षा आज अल्मोड़ा जनपद के समस्त केंद्रों में शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 5108 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे

उल्लेखनीय है कि समूह-ग स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) की लिखित परीक्षा हेतु जनपद में 36 केंद्र थे। जिसमें कुल पंजीकृत 8520 अभ्यर्थियों में 3412 ने परीक्षा दी। वहीं, 5108 अभ्यर्थियों ने यह महत्वपूर्ण परीक्षा छोड़ दी।

आज रविवार को यह परीक्षा रिमझिम बारिश के बीच सुबह 11 से 01 बजे तक पहली पाली में संपन्न कराई गई। इस दौरान सभी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे।

परीक्षार्थियों की परीक्षा से पूर्व चेकिंग हुई। जिसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने बताया कि जिलेभर में बनाए गए कुल 36 परीक्षा केंद्रों में एक्जाम शांतिपूर्व संपन्न हेा गया।

इधर तमाम परीक्षा केंद्रों में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती थी। केंद्रों में सीसीटीवी में कैमरे से पैनी नजर रखी गई। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर परिधी के भीतर किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया गया।

अल्मोड़ा : सांस्कृतिक नगरी में जन्माष्टमी महोत्सव 05 व 06 सितंबर को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *