खुशखबरी: अल्मोड़ा के डीनापानी में मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य का श्रीगणेश, 99.56 लाख होंगे खर्च

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ामुख्यमंत्री की घोषणा में शुमार एक और योजना का भूमि पूजन के साथ आज शिलान्यास हो गया है। इससे डीनापानी क्षेत्र की खेल…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मुख्यमंत्री की घोषणा में शुमार एक और योजना का भूमि पूजन के साथ आज शिलान्यास हो गया है। इससे डीनापानी क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को अब स्टेडियम मिलेगा। जिले के हवालबाग ब्लाक अंतर्गत डीनापानी में 99.56 लाख रुपये से मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य का श्रीगणेश हो गया है। आज विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने इसका शिलान्यास किया।

इस मौके पर श्री चौहान ने कहा कि डीनापानी में बनने वाले बहुप्रतीक्षित मिनी स्टेडियम के निर्माण से अल्मोड़ा की खेल प्रतिभाओं को उच्च स्तर तक पहुंचने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि डीनापानी के नजदीक गांव के बच्चों को इस स्टेडियम का ज्यादा फायदा मिलेगा। वर्तमान में इसे मिनी स्टेडियम का नाम दिया गया है और भविष्य में इसे प्रतिभाओं के सहयोग से राज्य स्तरीय स्टेडियम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कसारदेवी क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में विख्यात है, उसी के अनुसार डीनापानी में बनने वाले स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्टेडियम के रूप में पहचान देने का प्रयास होगा। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र में पेयजल संकट से शीघ्र निजात दिलाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने डीनापानी में सहकारी बैंक व एटीएम खोलने की घोषणा की। कार्यक्रम में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविंद सिंह पिलख्वाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित मेहता, ग्राम प्रधान मटेना गुड्डू जोशी, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन मोहन सिंह रावल, क्षेत्र पंचायत सदस्य महिपाल बिष्ट, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व ग्रामीण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *