दु:साहस ! ‘सोलर एनर्जी’ लिखे पिकअप की आड़ में खुलेआम बैटरी चोरी

✒️ हल्द्वानी बेचने जा रहा था, चढ़ गया पुलिस के हत्थे सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना पुलिस और पब्लिक की आंखों में धूल झोंकने के लिए इस…

बैटरी चोर गिरफ्तार

✒️ हल्द्वानी बेचने जा रहा था, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना

पुलिस और पब्लिक की आंखों में धूल झोंकने के लिए इस शातिर चोर ने अपने वाहन में ‘सोलर एनर्जी’ लिखवाया था। जिसकी आड़ में उसने बड़े आराम से बाजार में लगी 05 सोलर बैटरी उतार ली। जिनको खुलेआम वाहन में रख यह हल्द्वानी बेचने चल दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस दु:साहसी चोर को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल गत 01 फरवरी को ग्राम प्रधान व प्रधान संगठ उपाध्यक्ष प्रेम नाथ गोस्वामी निवासी ग्राम छड़ा, खैरना, गरमपानी थाना भवाली द्वारा कोतवाली भवाली में एक तहरीर दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि खैरना गरमपानी बाजार में लगी सोलर लाइटों की कुल 5 अदद बैटरियों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गत 31 जनवरी 2023 की रात्रि चोरी कर लिया गया है। जिससे उक्त क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों में अंधेरा छाया हुआ है।

प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली भवाली में धारा 379 IPC के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक दिलीप सिंह चौकी प्रभारी खैरना भवाली के सुपुर्द की गई। चोरी की घटना के शीघ्र अति शीघ्र अनावरण हेतु उमेश कुमार मलिक (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली) के दिशा-निर्देशन में विवेचक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह द्वारा तात्कालिक रूप से कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगो से गहनता के साथ पूछताछ की गई।

इस दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि जीवन सिंह देवलिया, पुत्र किशन सिंह देवलिया, उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पोखरी थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल इस घटना में लिप्त है। उन्हें पता चला कि जीवन सिंह पूर्व में सोलर बैटरी लाईट लगाने का भी काम करता था। जिसके वाहन में भी ‘सोलर एनर्जी’ लिखा था। जिसकी आड़ में उस पर कोई शक ना करे इसके लिये उक्त वाहन का प्रयोग चोरी करने में किया। उसने 31 जनवरी, 2023 को खैरना गरमपानी बाजार में लगी 5 सोलर बैटरियां चोरी कर ली।

चुराई गई बैटरियों को आरोपी हल्द्वानी बेचने ले जा रहा था जिसे मय पिकअप वाहन संख्या UK04CB1301 गिरफ्तार कर लिया गया। उसके वाहन में चोरी की 5 सोलर बैटरियां (कीमत लगभग 60 हजार रुपए) भी बरामद हुई। खैरना चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार के नेतृत्व में चौकी पुलिस द्वारा आरोपी को छड़ा, खैरना, गरमपानी रानीखेत पुल के पास खैरना से गिरफ्तार किया गया। चोरी हुए माल की बरामदगी के आधार पर मुकदमें में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है।पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल राजेन्द सती, प्रयाग जोशी, आनंद राणा, SOG से अनिल गिरी व अशोक रावत शामिल रहे।

दुग्ध संघ कार्मिकों का कार्य बहिष्कार का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *