अल्मोड़ा : दुग्ध संघ कार्मिकों का कार्य बहिष्कार का ऐलान, नियुक्ति पर उबाल

✒️ बेमियादी कार्य बहिष्कार की चेतावनी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। दुग्ध संघ प्रधान प्रबंधक के पद पर पिथौरागढ़ से राजेश मेहता की तैनाती का आदेश जारी…

कार्य बहिष्कार का ऐलान

✒️ बेमियादी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। दुग्ध संघ प्रधान प्रबंधक के पद पर पिथौरागढ़ से राजेश मेहता की तैनाती का आदेश जारी होने पर दुग्ध संघ अल्मोड़ा के कार्मिकों में उबाल आ गया है। तमाम कार्मिकों ने इस पर सख्त ऐतराज जताते हुए शुक्रवार से कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि दुग्ध संघ अल्मोड़ा के तमाम कार्मिकों ने प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फेडरेशन लि., मंगल पड़ाव हल्द्वानी (नैनीताल) को ज्ञापन भेजा है। जिसमें कहा गया है कि राजेश मेहता, प्रबन्धक (पी.एंड.आई.) को दुग्ध संघ पिथौरागढ़ से प्रधान प्रबन्धक दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. अल्मोड़ा में तैनात किया है। उक्त आदेश को निरस्त करना चाहिए। चूंकि तैनात किये जा रहे प्रबन्धक पर साइलेज घोटाला एवं अन्य जांच पूर्व से ही चल रही है। ऐसे भ्रष्ट कार्मिक को दुग्ध संघ अल्मोड़ा में प्रधान प्रबन्धक का चार्ज देना उचित नही है।

ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में संस्थान की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ नहीं है। जिस कारण कर्मचारियों को विगत 03 माह का वेतन भुगतान लम्बित है एवं संस्था के कार्मिकों को 03वर्ष से बढ़े हुये महंगाई भत्तों का भुगतान नहीं हुआ है। दुग्ध समितियों को दुग्ध क्रय मूल्य का भुगतान भी लम्बित है। जिस कारण संस्था इनका वेतन भत्तों का भुगतान वहन करने में सक्षम नहीं है। इनके वेतन भत्तों के भुगतान में लगभग 15 लाख वार्षिक व्यय अतिरिक्त व्यय भार संस्था को पडे़गा।

ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि आदेश निरस्त करते हुये विभागीय राजकीय अधिकारी को ही संस्था के प्रधान प्रबन्धक का दायित्व निर्वहन हेतु आदेशित करने का कष्ट किया जाये। चेतावनी दी है कि आदेश निरस्त न होने की स्थिति में कर्मचारियों द्वारा विरोध करने हेतु आंदोलन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मांग को लेकर कल से तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार होगा। यदि तब भी बात नहीं मानी गई तो संपूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जायेगा। ज्ञापन में ममता मिश्रा, नरेन्द्र मोहन जोशी, राजेश कुमार नन्दा, नरेश शर्मा, शिवशंकर सिंह बोरा, पुष्पा तिवारी, दीप चंद्र जोशी, स्मिता जोशी, रमेश चंद्र लोहनी आदि के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *