BageshwarCrimeUttarakhand
Bageshwar News: अवैध शराब के साथ एक दबोचा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अवैध शराब व नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत झिरोली थाना पुलिस ने 30 बोतल अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष झिरौली द्वारा गैरीगाड़ के पास वाहनों के निरीक्षण के दौरान भास्कर लोहनी पुत्र रमेश चंद्र लोहनी, निवासी-कठायतवाड़ा, बागेश्वर के कब्जे से 24 बोतल मैकडॉल व 06 बोतल 8 PM अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। दस थाना झिरौली मेें धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम भास्कर लोहनी पंजीकृत किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में कांस्टेबल मोहन जोशी व विनोद जोशी शामिल थे।
यह भी पढ़िये Click – उत्तराखंड : मैदानों से लेकर पहाड़ों तक Heat Wave, बरतें यह सावधानियां