BageshwarUttarakhand

Uttarakhand : महिला संगीत में लगाए ठुमके, शादी के दिन दुल्हन प्रेमी संग फरार

Bageshwar Wedding News
बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में शादी के दिन ही दुल्हन अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। दुल्हन की काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली तो परिजनों ने इज्जत बचाने के चक्कर में अपनी छोटी बेटी को मंडप में बैठा दिया। पर मामला यहां भी लटक गया। बेटी नाबालिक थी, छोटी बेटी के नाबालिक होने की खबर किसी ने पुलिस एवं वन स्टॉप सेंटर को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शादी को रुकवा दिया। मामला बागेश्वर जिले के सात रतबे गांव का है।

नाबालिक निकली छोटी बेटी
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बागेश्वर जिले के दफौट क्षेत्र से एक बारात सात रतबे गांव में आई हुई थी। बारात की रस्में शुरू हो ही रही थी कि पुलिस विभाग तथा वन स्टॉप सेंटर की टीम ने मौके पर पहुंचकर शादी को रुकवा दिया। क्योंकि उनको किसी के द्वारा सूचना दी गई थी कि जिस लड़की की शादी हो रही है वह नाबालिक है। पुलिस द्वारा जांच करने पर पता लगा कि जिस लड़की की शादी हो रही है वह मात्र 17 वर्ष 9 महीने की है इसलिए उन्होंने शादी को रुकवा दिया। फिलहाल नाबालिक की शादी को रुकवा कर उसके बालिग होने पर ही शादी करने का बयान दोनों पक्षों द्वारा लिखवा लिया गया है।

बड़ी बहन की होनी थी शादी
जांच करने पर पता चला कि असल में शादी नाबालिक लड़की की नहीं उसकी बड़ी बहन की होनी थी लेकिन शादी के दिन वह अपने प्रेमी के साथ घर से लापता हो गई जिसके चलते परिजनों रिश्तेदारों एवं गांव वालों ने अपनी इज्जत बचाने के चक्कर में छोटी बहन को मंडप में बैठा दिया।

महिला संगीत में लगाए जमकर ठुमके
बता दें कि जिस लड़की की शादी होनी थी महिला संगीत वाले दिन उस लड़की ने जमकर डांस किया किसी को खबर भी नहीं थी कि वह अगले दिन इस तरीके से अपने माता-पिता की इज्जत की परवाह किए बिना प्रेमी संग फरार हो जाएगी।

प्रेमी संग फरार बड़ी बेटी
बताया जा रहा है कि शादी में बड़ी बेटी का प्रेमी भी पहुंचा था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह दुल्हन को भगा ले जायेगा। शादी से एक दिन पहले महिला संगीत में दुल्हन बनने जा रही बेटी ने जमकर ठुमके भी लगाये लेकिन सुबह होने तक वह प्रेमी संग फरार हो गई। बताया जा रहा है कि उसकी मुलाकात प्रेमी से फेसबुक पर हुई थी जहां से दोनों का प्यार परवान चढ़ा। दुल्हन पक्ष ने बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले में जांच में जुट गई।

यात्रीगण ध्यान दें : अब काठगोदाम से मुंबई के लिए सुपरफास्ट ट्रेन, यह है समय सारिणी

UKSSSC Update : इन परीक्षाओं में पास अभ्यर्थियों के लिए अभिलेख सत्यापन तिथि जारी

नैनीताल आ रहें हैं तो इन बातों का रखें ख्याल, एसएसपी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती