ALMORA BREAKING: यहां चोरी—छिपे चल रहा था शराब का अवैध कारोबार, लाखों की खेप पकड़ी

—2.40 लाख की मदिरा पकड़ी—आरोपी निकला 20 साल का युवक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी व कारोबार के खिलाफ चल…

—2.40 लाख की मदिरा पकड़ी
—आरोपी निकला 20 साल का युवक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी व कारोबार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। इस खेप में पुलिस ने 2.40 लाख रुपये की मदिरा बरामद की। खास बात यह है कि इसमें गिरफ्तार आरोपी 20 वर्षीय युवक है, जो चोरी छिपे अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। मामला जिले के लमगड़ा थाना के शहरफाटक कस्बे का है।

हुआ यूं कि एसओजी को अवैध शराब की सूचना मिली थी। सूचना के बाद एसओजी व लमगड़ा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दविश दी गई। जिसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हुई। शराब शहरफाटक में अंग्रेजी शराब भट्टी के बगल में स्थित दुकान से भूपाल सिंह मेवाड़ी पुत्र भवान सिंह मेवाड़ी, निवासी ग्राम कालाआगर, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल के कब्जे से बरामद हुई। इसमें 40 पेटियों में से 480 बोतल मदिरा मिली, जिसकी कीमत 2.40 (दो लाख चालीस हजार) रुपये बताई गई है। आरोपी 20 वर्षीय युवक है। उसके खिलाफ धारा 60, आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में मोरनौला चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह सामन्त, कांस्टेबिल मनोज क्वीरा, दीपक खनका, राजेश भट्ट, दिनेश नगरकोटी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *