आज उत्तराखंड में कोरोना से एक मौत, 42 नए मामले

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है, ऐसे में प्रदेश सरकार ने ओमिक्रॉन को लेकर एक नई SOP भी जारी कर दी है। आज प्रदेश में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए है। वहीं आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है, जो देहरादून जिले का है। आज 34 मरीजों ने कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को रवाना हुए है। फ़िलहाल प्रदेश में 237 एक्टिव केस है जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 21, पिथौरागढ़ में 9, नैनीताल में 5, हरिद्वार और टिहरी में 2-2, पौड़ी, उत्तरकाशी और उधम सिंह नगर में 1-1 नया केस मिला है। जबकि अल्मोड़ा, चमोली, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग में एक भी नया मरीज नहीं मिला हैं।
इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344766 पहुंच गया है। जिसमें से अब तक 330920 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 6193 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 7416 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
ओमिक्रॉन को लेकर उत्तराखंड सरकार ने जारी की नई SOP
उत्तराखंड : 73 हैडमास्टर बने प्रिंसिपल, नए स्कूलों में मिली तैनाती – देखें लिस्ट