Bhikiyasain News: डा. नैनवाल ने समर्थकों के हुजूम के साथ भिकियासैंण में निकाली भव्य रैली, बोले—दुख—दर्द का साथी बन कमाया जनता का स्नेह

सीएनई रिपोर्टर, भिकियासैंण (अल्मोड़ा)भाजपा के तेज तर्रार नेता डा. प्रमोद नैनवाल ने आज समर्थकों के भारी हुजूम के साथ जैनल में पार्टी की विजय संकल्प…

सीएनई रिपोर्टर, भिकियासैंण (अल्मोड़ा)
भाजपा के तेज तर्रार नेता डा. प्रमोद नैनवाल ने आज समर्थकों के भारी हुजूम के साथ जैनल में पार्टी की विजय संकल्प रैली का क्षेत्र में स्वागत किया। उन्होंने हजारों समर्थकों के साथ भिकियासैण बाजार में भव्य रैली निकाली और रामलीला मैदान में जुटी भारी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वह करीब तीन दशकों से लगातार क्षेत्र की जनता के दुख—दर्द के साथी रहे हैं और इसी का प्रतिफल है कि जनता का उन्हें अपार स्नेह मिला है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया, तो निश्वित ही विधायक बनकर जनता की सेवा में और अधिक तत्परता से जुटेंगे। (आगे पढ़ें)

विधानसभा रानीखेत विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी तादाद में जुटे डा. प्रमोद नैनवाल के समर्थकों ने भिकियासैंण बाजार में रैली निकाली। इसके बाद डा. नैनवाल ने रामलीला मैदान में सभा को संबोधित किया। सभा में सर्वप्रथम गत दिनों हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित अन्य दिवंगतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। (आगे पढ़ें)

सभा को संबोधित करते हुए डा. प्रमोद नैनवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक से लेकर उन्होंने भाजपा में विभिन्न पदों का दायित्व निभातेहुए पार्टी की विचारधारा पर प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया और लगातार जनता के दुख—दर्द में शामिल होते आए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग पिछले सात सालों से क्षेत्र में ‘नशा हटाओ पहाड़ बचाओ’ अभियान को भूले नहीं हैं। इसके अलावा कोरोनाकाल में लाकडाउन में गांव—गांव जाकर उन्होंने जनता की सेवा की है। उन्होंने कहा कि उनके इसी सेवाभाव का प्रतिफल है कि आज उन्हें गांव—गांव में जनता का प्यार व स्नेह मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे और यदि आने वाले विधानसभा में पार्टी ने उन्हें रानीखेत क्षेत्र से मौका दिया, तो निश्चित ही विधायक बनकर क्षेत्र के विकास के लिए और अधिक प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। उन्होंने रैली में शामिल समर्थकों का आभार भी जताया। (आगे पढ़ें)

इससे पहले सभा में पहुुंचने पर श्री नैनवाल का बाजे—गाजे के साथ स्वागत किया गया। उन्हें सुनने के लिए कई बुजुर्ग और बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची। रैली में उमड़ी भीड़ लोगों के बीच चर्चा बनी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वयोवृद्ध आनंद सिंह बिष्ट रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह डंगवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य लीला बिष्ट रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *