Breaking NewsEducationNainitalUttarakhand
उत्तराखंड बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षाफल घोषित, यहां देखें विद्यार्थी अपना रिजल्ट

अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करतें रहे
नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट का अनाउंस बोर्ड मुख्यालय रामनगर से किया गया। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर देख सकतें है। इस साल बोर्ड एग्जाम में 2,71,690 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे इनमें 12वीं में 1,31, 301 और हाईस्कूल में 1,50,389 बच्चों ने एग्जाम दिया था।
uaresults.nic.in, ubse.uk.gov.in, examresults.net, indiaresults.com, schools9.com, results.shiksha
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?