अयोध्या न्यूज : सेना ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
पीयूष मिश्रा
अयोध्या। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेना ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम के कर्मियों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह शहर के गुलाब बाड़ी में हुआ। यह पूरा आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया । आर्मी के बैंड की धुन पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कोरोना योद्धा सम्मान पाने वालों में सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम आयुष चौधरी, तहसीलदार सोहावल प्रमेश सोनकर,नायब तहसीलदार दया शंकर त्रिपाठी,टीएसी कौशल श्रीवास्तव, सीएमओ मेडिकल कॉलेज डा. एके सिंह, पैथोलॉजिस्ट मेडिकल कालेज डॉ आलोक यादव, पैथोलॉजिस्ट जिला चिकित्सालय डॉ फुजैल अहमद,हुब लाल सरोज चिकित्सा अधिकारी झुनझुनवाला ,जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अरविंद श्रीवास्तव, नोडल अर्बन डॉ दीपक पांडे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राम प्रकाश पटेल, सीएचसी मसौधा की स्टाफ नर्स किरण बेदी , शिव शंकर ltc-सोहावल, कुमारी पूनम मिश्रा ltc रुदौली,अरविंद चौरसिया सीओ सिटी, सुरेश कुमार मिश्रा प्रभारी कोरोना सेल, दीपेंद्र विक्रम सिंह थाना पटरंगा, एसआई संजय यादव चौकी प्रभारी रिकाबगंज,एसआई मनीष चतुर्वेदी चौकी प्रभारी साहबगंज,नगर निगम के सफाई कर्मी हरीनाथ रविशंकर श्यामू अनिल व दिनेश को सेना ने सम्मानित किया।