अल्मोड़ाः सड़क पर मूर्छित मिला एक व्यक्ति, देवदूत बनी ट्रैफिक पुलिस

तत्काल अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान, घर भिजवाया सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः यहां पातालदेवी निवासी एक व्यक्ति सड़क पर मूर्छित पड़ा मिला, जिसके सिर से चोट के…

सड़क पर मूर्छित मिला एक व्यक्ति, देवदूत बनी ट्रैफिक पुलिस

तत्काल अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान, घर भिजवाया

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः यहां पातालदेवी निवासी एक व्यक्ति सड़क पर मूर्छित पड़ा मिला, जिसके सिर से चोट के कारण अत्यधिक खून बह रहा था। यातायात पुलिस को एक बालिका ने इसकी सूचना दी, तो यातायात पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और उपचार करा कर परिजनों को सूचना देते हुए उसके घर भिजवाया।

हुआ यूं कि एक बालिका को टैक्सी स्टेण्ड तिराहा अल्मोड़ा पर एक व्यक्ति सड़क पर बेसुध पड़ा दिखा, जिसके सिर से चोट के कारण खून बह रहा था। बालिका ने पास में ही ड्यूटी में तैनात इण्टरसेप्टर प्रभारी अयूब अली को इसकी सूचना दी। इस सूचना पर निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, इण्टरसेप्टर प्रभारी अयूब अली व कांस्टेबल राजेन्द्र नाथ तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने मूर्छित पड़े घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

पता चला कि यह घायल व्यक्ति वीर सिंह निवासी पातालदेवी अल्मोड़ा है, जिसके सिर से काफी खून बह रहा था। चोट गंभीर होने के कारण इमरजेन्सी में चिकित्सकों ने उसका उपचार किया गया। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति के पेंट की जेब में 15,700 रुपये व एटीएम कार्ड भी था। उपचार के बाद पुलिस ने परिजनों से सम्पर्क किया और इस बारे में बताया। टैक्सी चालक आनन्द रावत की सहायता से घायल को उनके घर पहुंचाया गया तथा धनराशि व एटीएम कार्ड सकुशल उनकी पत्नी के सुपुर्द किया। परिजनों ने अल्मोड़ा पुलिस के के इस मानवीय कार्य की सराहना की और आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *