Almora : संडे मार्केट को लेकर फैसला स्वागत योग्य, समर्थन में आया फड़ यूनियन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा संडे मार्केट में सिर्फ पूर्व से पंजीकृत व सप्ताह में छह दिन फड़ लगाने वाले फड़ व्यापारियों को ही फड़ लगाने की…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

संडे मार्केट में सिर्फ पूर्व से पंजीकृत व सप्ताह में छह दिन फड़ लगाने वाले फड़ व्यापारियों को ही फड़ लगाने की इजाजत देने संबंधी व्यापार मंडल के फैसले का रजिस्टर्ड फड़ व्यापारियों ने समर्थन किया है।

उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा में लगने वाली संडे मार्केट में बाहरी और गैर पंजीकृत लोगों को फड़ लगाने की इजाजत नहीं देने का फैसला नगर व्यापर मंडल की ओर से लिया गया है। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुशील साह ने गत दिवस जारी बयान में कहा था कि नगर में संडे मार्केट में लग रहे बाहर के फड़ों का नगर व्यापार मंडल निरीक्षण करेगा और जो 6 दिन फड़ लगाते हैं, केवल वही फड़ लगाएंगे। मात्र ऐसे लोगों को ही अनुमति मिलेगी, जो नगर पालिका में रजिस्टर्ड हैं। चेतावनी दी थी कि अगर कोई बाहरी व्यक्ति फड़ लगाएगा तो उसे हटाया जाएगा।

इधर आज व्यापार मंडल के इस फैसले के समर्थन में रजिस्टर्ड फड़ व्यापारी यूनियन ने खुलकर समर्थन किया है। फड़ यूनियन के अध्यक्ष नवीन चंद्र आर्या ने कहा कि यह पहले से तय है कि सिर्फ रजिस्टर्ड फड़ व्यापारी और जो 6 दिन फड़ लगाता है उन्हीं को रविवार को भी फड़ लगाने का अधिकार है। अतएव रजिस्टर्ड फड़ यूनियन नगर व्यापार मंडल के इस फैसले के साथ है। स्वागत करने वालों में यूनियन के अध्यक्ष नवीन चंद्र आर्या के अलावा अजीम अंसारी, गोपाल सिंह, रिंकू गुफ्ता, नाजिम, मोहसिन, मनोज आदि शामिल हैं। व्यापार मंडल ने इस सहयोग के लिए रजिस्टर्ड फड़ व्यापारियों का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *