हल्द्वानी : राजेश की हल्द्वानी हिंसा में नहीं हुई थी मौत, सड़क हादसे में घायल होने पर गई जान

हल्द्वानी समाचार | बीती 9 फरवरी को राजेश डायल 112 वैन के पुलिस कर्मियों को चोरगलिया रेलवे क्रॉसिंग के पास घायल हालत में मिला था।…

चंपावत : युवक ने फैलाई लव जिहाद की अफवाह, पुलिस ने सख्त हिदायत देकर छोड़ा

हल्द्वानी समाचार | बीती 9 फरवरी को राजेश डायल 112 वैन के पुलिस कर्मियों को चोरगलिया रेलवे क्रॉसिंग के पास घायल हालत में मिला था। जहां उसकी पुलिस ने उसे एसटीएच में भर्ती करा दिया था। 16 फरवरी की देर रात राजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों सौंप दिया है। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया, पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

इस मामले में नैनीताल पुलिस ने एक बयान जारी किया है, कुछ समाचार पत्रों/पोर्टलों में आज के संस्करण में सड़क दुर्घटना में घायल मृतक राजेश पुत्र स्व. बाबू लाल निवासी-16 क्वार्टर, वार्ड नबर-04, हल्द्वानी को बनभूलपुरा दंगे की हिंसा से जोड़कर प्रकाशित किया गया है, जोकि तथ्यहीन है। सड़क हादसे में राजेश घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


मूल यूपी के रामपुर निवासी राजेश (35) पुत्र स्वर्गीय बाबू लाल होश संभालने के बाद से हल्द्वानी राजपुरा के वार्ड 4 स्थित टनकपुर रोड पर क्वार्टर नंबर 16 में अपनी मौसी कल्लो देवी के घर रह रहा था। यहां वह ठंडी सड़क स्थित एक चिकन शॉप पर काम करता था। बीती नौ फरवरी को राजेश डायल 112 वैन के पुलिस कर्मियों को चोरगलिया रेलवे क्रॉसिंग के पास घायल हालत में मिला था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *