सुयालबाड़ी। कोरोना काल में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना हो अथवा कोविड—19 संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों की जरूरत यहां सुयालबाड़ी—क्वारब चौकी में तैनात पुलिस कर्मी निरंतर कोरोना योद्धा की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। चौकी पुलिस द्वारा अपने कर्तव्यों का न केवल पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन किया जा रहा है, बल्कि कोरोना काल में आदेशों का उल्लंघन कर अपना व दूसरे का जीवन संकट में डालने वालों पर भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
प्रभारी चौकी इंचार्ज सुयालबाड़ी—क्वारब अमित आर्या व कानि आनंद राणा, जीवन नाथ गोस्वामी, नरेंद्र भाकुनी, कानि नंदन भाकुनी द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चौकी इंचार्ज ने तमाम वाहनों का यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान किया। साथ ही बगैर मॉस्क पहने घूम रहे लोगों का भी चालान किया गया। चौकी इंचार्ज ने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने वाहन चालकों व आम जन से निर्धारित नियमों का अनुपालन करने की अपील की।
सुयालबाड़ी : चौकी पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की ली ख़बर, बगैर मॉस्क घूम रहे लोगों पर भी कार्रवाई
सुयालबाड़ी। कोरोना काल में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना हो अथवा कोविड—19 संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों की जरूरत यहां…