Big News: जिले में साइबर ठगी का एक और मामला, खुद को बैंक अधिकारी बताकर खाते से निकाले 30 हजार की रकम, सुराग लगाकर आरोपी को झारखंड से पकड़ लाई पुलिस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जिले में साइबर ठगी का नया मामला प्रकाश में आया है। जिसमें साइबर अपराधी ने एक व्यक्ति के खाते से 30 हजार…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में साइबर ठगी का नया मामला प्रकाश में आया है। जिसमें साइबर अपराधी ने एक व्यक्ति के खाते से 30 हजार की रकम उड़ा ली। जांच पड़ताल कर अल्मोड़ा पुलिस आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर ले आई है।
मामले के अनुसार अल्मोड़ा​ जिले के स्याल्दे तहसील के देघाट क्षेत्रांतर्गत पयलगांव राजस्व क्षेत्र के ग्राम वेतनधार निवासी दौलत सिंह पुत्र बचे सिंह से एक अज्ञात व्यक्ति ने ठगी कर डाली। अज्ञात व्यक्ति ने दौलत सिंह को फोन कर बैंक अधिकारी खुद को बैंक अधिकारी बताया और विश्वास में लेकर एकाउंट नंबर, एटीएम, पासबुक खाते व ओटीपी नंबर की जानकारी मांग ली। इसके बाद धोखे से उनके खाते से 30 हजार रुपये साफ कर लिये। खुद के ठगी का शिकार होने की भनक लगने के बाद उन्होंने राजस्व पुलिस में धारा 420 आईपीसी व सीआईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में यह मामला रेगुलर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मामले पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने इस साइबर अपराधी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद विवेचक एवं थानाध्यक्ष द्वाराहाट अजय लाल साह एवं सर्विलांस टीम छानबीन में जुट गए। आखिरकार उसका पता लगाते हुए झारखंड के जिला गिरिडीह के थाना बद्धीहा के ग्राम बेलाटाड़ से साइबर अपराधी आशीष कुमार पुत्र विनोद राम को ​गिरफ्तार कर लिया और यहां लकार न्यायालय में पेश किया। इधर एसएसपी पंकज भट्ट ने जनपदवासियों से अपील की है कि वर्तमान में साइबर अपराधी विभिन्न सोशल साइट्स पर अपना संक्रमण तेजी से फैला रहे हैं। ऐसे में जरा सी असावधानी से कोई भी धोखाधड़ी का शिकार बन सकता है। उन्होंने सभी से सावधान रहने की अपील की है और किसी के साथ ऐसा होने पर हेल्प लाइन नंबर 155260 डायल करने की अपील की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *