सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के ग्राम प्रधानों ने तीसरे दिन हुंकार भरी। अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय में धरना दिया और तालाबंदी की। उन्होंने 15 हजार रुपये मानदेय व पांच हजार रुपये पेंशन देने की भी मांग को जायज बताया। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अमली जामा नहीं पहनाया, तो आंदोलन तेज करेंगे।
शुक्रवार को बागेश्वर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर प्रधानों ने नारेबाजी के साथ तालाबंदी की। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने विकास वपंचायत विभाग का एकीकरण किए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर को ग्राम पंचायत के खाते से की जा रही ढाई हजार की कटौती करने के आदेश को वापस लेने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने 15वें वित्त में हो रही कटौती पर रोक लगाने व कंटीजेंसी पूर्व की भांति ही काटे जाने की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद टम्टा तथा संचालन ललित मोहन सिंह ने किया। इस मौके पर कुलदीप सिंह, विपिन उपाध्याय, कविता देवी, पूजा देवी, देवेंद्र कुमार, किरन टम्टा, ललित जोशी, भुवन टंगड़िया, हरीश प्रासद आदि मौजूद रहे। उधर गरुड़ व कपकोट में भी प्रधान आंदोलित रहे।
Bageshwar News: गुस्साए ग्राम प्रधानों ने तीसरे दिन भी दिखाए तीखे तेवर, ब्लाक में ताला ठोका और दिया धरना
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के ग्राम प्रधानों ने तीसरे दिन हुंकार भरी। अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय में धरना दिया और तालाबंदी…