बागेश्वर: देवी पूजा महोत्सव पंडाल में अराजकों ने की तोड़फोड़

👉 लाइटें, झुमर व अन्य सामान भी हुआ चोरी👉 पुलिस से की शीघ्र पर्दाफाश करने की मांग सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां देवी पूजा महोत्सव पंडाल…

देवी पूजा महोत्सव पंडाल में अराजकों ने की तोड़फोड़

👉 लाइटें, झुमर व अन्य सामान भी हुआ चोरी
👉 पुलिस से की शीघ्र पर्दाफाश करने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां देवी पूजा महोत्सव पंडाल में अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। लाइटें, झुमर और अन्य सामान भी चोरी हुआ है। नगर पूजा कमेटी ने चोरी का शीघ्र पर्दाफाश करने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं।

नगर पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत मलड़ा ने कोतवाली में प्राथमिकी दी है। उन्होंने कहा कि बीते सोमवार की रात वर्षा हो रही थी। ठंड बढ़ गई और पूजा-अर्चना के बाद अधिकतर भक्त घरों को चले गए। घटना के समय पंडाल में कोई भी भक्त नहीं था। अज्ञात लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। पंडाल को भारी नुकसान पहुंचा दिया। कुछ महंगी लाइटें आदि भी वह चोरी कर ले गए। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने पुलिस से शीघ्र अराजक तत्वों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

इधर, प्राथमिकी मिलने के बाद कोतवाल केएस नेगी दलबल के साथ पूजा स्थल पहुंचे। उन्होंने जांच प्रारंभ कर दी है। लेकिन नुमाइशखेत के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने से पुलिस का अराजक तत्वों तक पहुंचना चुनौती बना हुआ है। कमेटी के संरक्षक राजेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में भक्तों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी शोपीस बने हुए हैं। रामलीला और दुर्गा पूजा के दौरान अराजक तत्वों पर निगरानी रखनी जरूरी है। इस मौके पर पंकज मेहता, महेश पांडे, सूरज जोशी, दीपक जोशी, पुष्कर साह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *