हल्द्वानी में मचा दिया था कोहराम, अब चढ़ा हत्थे, पढ़िये इस शातिर के काले कारनामे

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी हूलिया बदल—बदल कर दिया लूट—चोरी की वारदातों को अंजाम इसका है लंबा आपराधिक इतिहास पुलिस के लिए बन गया था सरदर्द 05…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

  • हूलिया बदल—बदल कर दिया लूट—चोरी की वारदातों को अंजाम
  • इसका है लंबा आपराधिक इतिहास
  • पुलिस के लिए बन गया था सरदर्द
  • 05 टीमें लगी थी तलाश में

बीते लंबे समय से हल्द्वानी में हुई लूट व चोरी की कई वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चुराई गई स्कूटी, नगदी व कई दस्तावेज बरामद किये हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी कवि बिष्ट पुत्र कुन्दन सिह बिष्ट निवासी ग्राम कासिल थाना नया गांव जिला मोहाली चण्डीगढ़ की गिरफ्तारी की है। इसका एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। हत्थे चढ़े आरोपी पर चंडीगढ़, हरियाण और उत्तराखण्ड में कई लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोप हैं।

Uttarakhand Breaking : यहां गांव में फटी जमीन, घरों में पड़ी बड़ी-बड़ी दरारें, दहशत में ग्रामीण

रुद्रपुर ब्रेकिंग : कांग्रेस ने किया महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि आरोपी ने 30 अगस्त, 2021 व 31 अगस्त, 2021 को हल्द्वानी में कई वारदातें की थी। जिसमें राम लीला ग्राउण्ड, मंगलपड़ाव से स्कूटी संख्या UK04Z-3391 एक्टिवा चोरी की। एसडीएम कोर्ट के सामने नैनीताल रोड पर महिला से पर्स लूटा। बृजवासी कालोनी पीलीकोठी से महिला से पर्स लूटा। रामपुर रोड आईटीआई से स्कूटी संख्या UK04Z-1768 एक्टिवा चोरी की। जीआरपी काठगोदाम से स्कूटी संख्या UP87N-2450 को चोरी किया। जज फार्म में महिला से पर्स लूटा। गैस गोदाम रोड में बुजुर्ग महिला से पर्स लूटा। मानपुर पश्चिम टीपीनगर से वादी का पर्स लूटा, जिसमें 50 हजार रूपये थे। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पूर्व से ही कई मुकदमे दर्ज किये थे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

​उत्तराखंड ब्रेकिंग : फांसी के फंदे पर झूलता मिला होमगार्ड का जवान, दरवाजा तोड़ कमरे में दाखिल हुई पुलिस

एसएसपी ने बताया कि उक्त घटनाओं के खुलासे के लिए अधिकारियों के पर्यवेक्षण में अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व सुशील कुमार थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व मे संयुक्त पुलिस टीमों का गठन किया गया। घटना के खुलासे हेतु कुल 05 टीमों का गठन किया गया। जिन्हें क्रमशः पतारसी सुरागरसी, सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन, मोबाईल सर्विलान्स, हाल फिलहाल जेल से छुटे अपराधियों, पुराने लूटेरों के सत्यापन का टास्क दिया गया। पुलिस टीमों द्वारा हल्द्वानी, मुखानी, काठगोदाम, बनभूलपुरा क्षेत्र के लगभग 650 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। तो पुलिस को सीसीटीवी कैमरों द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां दिखायी दी। जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि घटनाओं को एक ही शातिर अपराधी द्वारा हुलिया बदल— बदल कर अंजाम दिया जा रहा है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गहरी खाई में जा गिरा डंपर, चालक की मौत

इसके उपरान्त पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू की गयी। जिस क्रम में पुलिस टीम द्वारा आज शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कवि बिष्ट पुत्र कुन्दन सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम काँसिल थाना, नया गांव, जिला मोहाली, चण्डीगढ़ को चोरी व लूट की घटनाओं की स्कूटी व माल सहित गिरफ्तार किया गया है।

बड़ी ख़बर : सीएम कार्यालय ने सीडीओ से मांगी जांच आख्या, यह है पूरा मामला….

आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि वह पहले हल्द्वानी मे रहता था। वर्ष 2016 से सपरिवार चंडीगढ मौहाली में शिफ्ट हो गया। नशे की लत होने के कारण उसने चंड़ीगढ हरियाणा में चोरी व लूट की घटनाएं की। 30 अगस्त को वह हल्द्वानी आया था। शाम डीके पार्क से उसने स्कूटी चोरी करी और उससे एसडीएम कोर्ट के सामने एक महिला से पर्स लूटा। फिर पीलीकोठी के पास से भी एक महिला से पर्स लूटा। फिर 31 अगस्त को रामपुर रोड आईटीआई से फिर एक स्कूटी चुराई और उसी रात को रेलवे स्टेशन काठगोदाम से एक और स्कूटी चुराई। इस स्कूटी से उसने जज फार्म के पास एक महिला से पर्स लूटा और उसी दिन में गैस गोदाम के पास एस बुजुर्ग महिला के हाथ से पर्स लूटा। 01 सितंबर को फिर उसी स्कूटी से सीएमटी कालोनी डहरिया से एक बुजुर्ग व्यक्ति से पर्स लूटा, जिसमें उसे 50 हजार रूपये मिले।

Uttarakhand : हरदा की स्याही में तेजाब मिलाकर पोस्ट से राजनीति में हलचल, आखिर कौन कर रहा साज़िश

पुलिस टीम को मिला 2500 का इनाम
इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा टीम के सदस्यों को उनके उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये नगद पुरूस्कार की घोषणा की गयी। पुलिस टीम में उनि देवेन्द्र सिंह बिष्ट, मनोज यादव, रविन्द्र राणा, दिनेश जोशी, इन्द्रजीत सिंह, निर्मल लटवाल, धरम सिंह, त्रिभुवन जोशी, कीर्ति राय, संजय कुमार, कानि परवेज अली, हितेन्द्र वर्मा, इसरार नवी, बंशीधर जोशी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *