बागेश्वर में मनाया जा रहा अमृत महोत्सव, महिला समूहों ने लगाई उत्पादों की प्रदर्शनी
बागेश्वर। जिले में आजादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत महिला समूहों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्य शिक्षाधिकारी सभागार में शनिवार को जन शिक्षण संस्थान ने आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें जिलेभर की महिलाओं समूहों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी ने कहा कि महिलाओं और युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए यह प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा।
रामनगर : यहां आबादी क्षेत्र में बाघ की दस्तक, ग्रामीणों के सामने गाय को बनाया निवाला, मंचा हड़कंप
जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने महिला प्रतिभागियों के उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रोजगार को बढ़ाने के लिए बेहतर काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी बैठकों आदि के लिए महिला समूहों के बनाए फोल्डर आदि लिए जाएंगे। News WhatsApp Group Join Click Now
हल्द्वानी ब्रेकिंग : पहाड़ों को लेकर जा रहा था शराब का जखीरा, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
उपाध्यक्ष दीप पाठक ने कहा कि कार्य लगन से किया जाए तो उसमें सफलता हासिल होती है। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में बेस्ट प्रफमर सोनू नगरकोटी, बेस्ट हेयर स्टालिस्ट मनीषा, बेस्ट ड्रेसअप सुनीता खाती रही। तारा देवी, जया भाकुनी और पूजा को उत्तम उद्यमी अवॉर्ड दिया गया। संस्थान के नरेंद्र खेतवाल और चंदू नेगी को बेस्ट इम्लाइ ऑफ द इयर का अवार्ड प्रदान किया गया।
तालिबान : चाल, चरित्र और चेहरा ! औरतों को कहा “खरबूजा”, पत्रकारों की उधेड़ दी खाल
इस दौरान संस्थान के निदेशक डा. जितेंद्र तिवारी, डीसी हेंडीक्राफ्ट के उपनिदेशक अल्मोड़ा नंदी बिष्ट आदि मौजूद थे।
रामनगर ब्रेकिंग : विश्व प्रसिद्ध हनुमान धाम में गिरी बिजली, मंदिर शिखर कलश टूटा
Uttarakhand : यहां कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत