राजस्व क्षेत्र में फल—फूल रहा है अवैध नशाखोरी का धंधा, युवा पीढ़ी गिरफ्त में

— अनूप सिंह जीना की रिपोर्टर — अल्मोड़ा। शासन—प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी मादक पदार्थों का कारोबार फल—फूल रहा…

— अनूप सिंह जीना की रिपोर्टर —

अल्मोड़ा। शासन—प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी मादक पदार्थों का कारोबार फल—फूल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व पुलिस को सूचित किये जाने के बावजूद नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश नही लग पा रहा है। यहां त​क कि स्कूली छात्र भी नशाखोरी की गिरफ्त में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं।

सरना गांव के सामाजिक कार्यकर्ता नवीन तिवारी व महेश तिवारी ने कहा कि नशाखोरी की गिरफ्त में आने से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि राजकीय इंटर कालेज रेंगल के आस—पास भी नशाखोरी करते युवा अकसर देखे जाते हैं। यहां चरस व शराब छुपकर बच्चों तक को मुहैया करा दी जाती है। जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। यहां तक विद्यालय में अध्यनरत कई बच्चे तक इस लत का शिकार होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पट्टी पटवारी को भी मामले की जानकारी दी गई है। इसके बावजूद नशाखोरी पर पर कोई अंकुश नही लग पा रहा है।

अकसर राजस्व पुलिस के पहुंचने तक मौके से अवैध गतिविधियों में लिप्त लोग फरार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में ग्रामीण अकसर चुप्पी साध लेते हैं, जिससे नशाखोरी के अवैध धंधों में लिप्त लोगों के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में स्कूली बच्चे भी आ चुके हैं और कम उम्र के बच्चे भी बिगड़ने लगे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल व मंदिर परिसर के आस—पास कम से कम ऐसी अवैध गतिविधियां नही होनी चाहिए। गांव में स्कूल के अलावा गुरू गोरखनाथ का मंदिर भी है। शिक्षा केंद्रों व धार्मिक स्थलों के आस—पास ​इस तरह की गतिविधियां नही होनी चाहिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी नशाखोरी पर अंकुश लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *